April 29, 2024

सड़क कटान के 6 साल बाद भी नहीं मिला काश्तकारों  को मुआवजा


नई टिहरी ।  जनपद के ब्लाक भिलंगना के ग्राम मोलनों के दर्जनों ग्रामीणों ने एडीएम केके मिश्र से मुलाकात कर सड़क कटान के चार साल बाद भी प्रांतीय खंड लोनिवि बौराड़ी द्वारा काश्तकारों का मुआवजा न देने पर रोष जाहिर करते हुए कार्यवाही मांग की। जिस पर एडीएम ने लोनिवि ईई को मामले में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। मोलनों के दर्जनों ग्रामीणों ने एडीएक केके मिश्र को पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रांतीय खंड लोनिवि बौराड़ी ने वर्ष 2019 में कोटी फैगुल बैंड से अनु जाति बस्ती मोलनों पौखाल तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू किया था। जिससे ग्राम मोलनों के काश्तकारों की कृषि भूमि मोटर मार्ग के लिए काटी गई। काश्कारों की कृषि भूमि के दबान व भवनों को हुए नुकसान का आज तक लोनिवि बौराड़ी ने चार साल बाद भी भुगतान नहीं किया है। इसलिए मोलनों के काश्तकारों का लोनिवि से तत्काल मुआवजा दिलाया जाय। जिस पर एडीएम केके मिश्र ने ईई लोनिवि को मामले में प्रभावी कार्यवाही कर मुआवजा ग्रामीणों को देने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर ग्रामीणों में पूर्व प्रधान शीशपाल सिंह गुसांई, प्रेम सिंह नेगी, देव सिंह, राम सिंह, बलबीर सिंह, मगन सिंह, फुलदेई, अनिल सिंह, उजला देवी, मंगला देवी, धूम सिंह नेगी, वीर सिंह नेगी, कलम सिंह, मोहन सिंह, हिमा देवी, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।