September 21, 2024

सरकारी अस्पतालों में धूल फांक रही है लाखों की मशीनें.. नहीं है  रेडियोलॉजिस्ट

130 किमी दूर जाती हैं गर्भवती महिलाये


पिथौरागढ़ ।  जनपद में अल्ट्रासाउंड के लिए गर्भवतियां दर-दर भटकने को मजबूर हैं। महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए सरकार ने लाखों खर्च कर अस्पतालों में मशीनें तो स्थापित कर दी, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मशीनें धूल फांक रही हैं। जिलेभर के सरकारी अस्पताल में महज जिला मुख्यालय में ही रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा है। अन्य अस्पतालों में सुविधा नहीं होने से गर्भवतियां कहीं 60 तो कहीं 130 किमी की दौड़ लगाकर जिला मुख्यालय पहुंचती हैं। तब कहीं उनकी जांच हो पाती है।
अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति को लेकर पत्राचार किया गया है।   – डॉ. गौरव कुमार, सीएचसी प्रभारी मुनस्यारी।