September 21, 2024

रेंजरों को अंतिम विदाई देने उमड़ा हुजूम


हरिद्वार ।   चीला रेंज में वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में जान गंवाने वाले रेंजरों का मंगलवार को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। रेंजरों की अंत्येष्टि पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रिश्तेदारों, परिचितों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। सोमवार को ट्रायल के लिए आए वाहन से हादसा होने के कारण शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी), प्रमोद ध्यानी (रेंजर), सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह की मौत हो गई थी, जबकि वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी शक्ति नहर में लापता हो गई थीं। मंगलवार को रेंजर शैलेश घिल्डियाल और रेंजर प्रमोद ध्यानी के शव खड़खड़ी श्मशान घाट लाए गए, जहां पहले से ही वन और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। रेंजर शैलेश घिल्डियाल को भाई मंगेश घिल्डियाल और रिश्ते के भाई योगेश ने मुखाग्नि दी। जबकि रेंजर प्रमोद ध्यानी को बेटे सार्थक, सन्नी और भाई विनोद ध्यानी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान श्मशान घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ा। दोनों अधिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए हर किसी की आंखें नम थीं। इस दौरान विधायक मदन कौशिक, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत के अलावा पीसीसीएफ हॉफ अनूप मलिक, वाइल्ड लाइ चीफ वार्डन समीर सिन्हा, डायरेक्टर राजाजी साकेत बडोला, निशांत वर्मा, डीएफओ नीरज शर्मा, पूर्व डीएफओ किशन चंद, एसडीओ संदीपा शर्मा, राजाजी वार्डन रविंद्र पुंडीर समेत तमाम रेंज के रेंजर और वनकर्मी मौजूद रहे।