December 24, 2024

पेयजल निगम-जल संस्थान के राजकीयकरण को रैली


हरिद्वार. । उत्तराखंड पेयजल निगम और उत्तराखंड जल संस्थान के एकीकरण एवं राजकीयकरण की मांग को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार जुवांठा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारियों ने मांग पूरी न होने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी।गुरुवार को उत्तराखंड पेयजल निगम और उत्तराखंड जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित रैली की शुरुआत देवपुरा चौक से हुई। इस दौरान तुसली चौक, शिवमूर्ति चौक से होते हुए रैली सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंची। जहां कर्मचारियों ने मांग पूरी करने को लेकर नारेबाजी की। रैली के संयोजक कुमार गौरव और धन सिंह नेगी ने बताया कि जनहित में उत्तराखंड पेयजल निगम और उत्तराखण्ड जल संस्थान का एकीकरण करते हुए राजकीयकरण किया जाना सर्वोत्तम विकल्प है। दोनों का एकीकरण कर राजकीयकरण करने से शासन को कोई भी अतिरिक्त व्यय वहन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग पेयजल और सीवरेज कार्य यूयूएसडीए के माध्यम से करा रहा है। हमारी मांग है कि जल निगम और जल संस्थान का एकीकरण करते हुए राजकीयकरण किया जाए। कार्य यूयूएसडीए से न करा कर जल निगम से कराए जाएं। साथ ही संचालन का कार्य जल संस्थान को दिया जाए। शहरी विकास विभाग में वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर तैनात अभियंताओं को तत्काल उनके मूल विभाग में वापस भेजा जाए। शहरी विकास विभाग द्वारा एडीबी से लिए गए लोन के सापेक्ष करे गए कार्यों की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए। मांग न माने जाने पर एक फरवरी को बैठक में पूर्ण कार्य बहिष्कार पर निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर यशवीर मल्ल, मदन सैन, सुदामा प्रसाद, धन सिंह नेगी, शलभ मित्तल, अनुराग शर्मा, मदन सिंह, अनूप भंडारी, शीतल सिंह राठौर, अमित, बैजंती रश्मि, एकता, राजेश नेगी, रघुवीर रावत, शिवांक, मोहित जैन, सीएस कंडवाल, नीरज, रामपाल, सुरेंद्र, कमल, सतीश, मनीष, नीरज, तरूण, मयंक, विनोद, संजय, प्रवीण, गगन, पवन, सिद्वार्थ, मेघराज, मुकेश आदि मौजूद रहे।