खंसर घाटी में बर्फ के बीच आमरन-अनशन शुरू
चमोली । खंसर घाटी की चार सूत्रीय मांगों को लेकर विनायक धार नामक स्थान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को आमरण अनशन प्रांरभ हो गया है। ठंड में भी बड़ी संख्या में लोग आमरण-अनशन स्थल पर पहुंचे। पहले दिन पूर्व प्रधान देवपुरी कुंवर सिंह नेगी ने आमरन-अनशन शुरू किया है। खीड़ा खंसर बधाण मित्र मंडली के संयोजक हरेन्द्र कंडारी ने बताया कि इससे पूर्व इन चार मांगों को लेकर तहसील के माध्यम से शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन निर्धारित समय में कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा है। मित्र मंडली के अध्यक्ष शयन सिंह नेगी ने बताया कि विनायकधार-कश्वी नगर, 5 किमी मोटर मार्ग निर्माण, माईथान से खीड़ा मोटर मार्ग का डामरीकरण, पीएचसी माईथान में चिकित्सक की तैनाती तथा देवपुरी गांव के दो मोटर मार्गों को आपस में लिंक करने की मांग है। इस मौके पर जिपंस अवातर पुण्डीर, पूर्व जिपंस खिलाफ सिंह गुसाईं, पूर्व क्षेस कुंवर सिंह नेगी, नैल रूकमा देवी, देवपुरी मथुरी देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।