कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र में फिर बर्फबारी
बागेश्वर । जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार दिनभर धूप रही, लेकिन रात आठ बजे बाद एकाएक बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला रातभर चलता रहा। घाटी वाले क्षेत्र में जहां बारिश हुई वहीं कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते दो सड़कें भी बंद रहीं। जिन्हें मंगलवार की सुबह से खोलने का काम शुरू हुआ। शाम तक सभी सड़कें खोल दी गईं। इधर बर्फबारी व बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। किसानों से बारिश को रबी की फसल के साथ सब्जी व फल उत्पादन के लिए बेहतर बताया।