December 23, 2024

बैजनाथ थानाध्यक्ष ने राजकीय इण्टर कॉलेज गरुड़ में एन0सी0सी0 कैडेट्स को किया जागरूक


बागेश्वर गरुड़ । अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद बागेश्वर में स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं, समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओ व स्थानीय लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में  आज राजकीय इण्टर कॉलेज गरुड़ में थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा जनपद बागेश्वर के काण्डा, कौसानी, झिरौली विधालयों से आये एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं को NCC शिविर के दौरान साईबर सम्बन्धी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, साईबर हेल्पलाईन न0- 1930 के बारे में जागरूक करते हुए साईबर क्राईम के कानूनी प्राविधानों के बारें में भी जागरूक किया गया । 

नशा/मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया एवं किसी भी प्रकार का नशा न करने की अपील की गयी। साथ ही महिला/बच्चों सम्बन्धी अपराधो (यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम आदि) के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों के बारें में जागरूक किया गया व गुड टुच, बैड टच के बारे में बताया गया साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति फीचर के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप को डाउनलोड करने की अपील की गयी।