बागनाथ मंदिर में पत्रकार संगठन ने किया माघी खिचडी आयोजन, हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
बागेश्वर । बाबा बागनाथ मन्दिर में पत्रकार संगठन एनयूजेआई द्वारा माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया।मंगलवार को बागनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तो ने माघी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।खिचड़ी भोग लगाकर बागनाथ मन्दिर से मिले भोग को भंडारे में मिलाकर महाभोग बनाया गया।इस दौरान तीन हजार भक्तो द्वारा माघी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया गया।इस दौरान संगठन पदाधिकारी और भक्तो द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।माघी खिचड़ी के दौरान संगठन जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता, योगेश नगरकोटी, सुष्मिता थापा, सुरेश पांडे, महेश जोशी,अशोक चंद, पूरन दोसाद,तनुज तिरूवा, परसीलाल वर्मा,मनोज कुमार, हिमांशु गड़िया,डॉ कमल कोरंगा, दिनेश नेगी, बसन्त चंदोला,लोकपाल कोरंगा,अर्जुन राणा,सीसीएन चैनल हेड हिमांशु जोशी,सहित अन्य पत्रकारों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।वही खिचड़ी आयोजन में बिशन सिंह लुमियाल,दीप भट्ट, सुनील कुमार,अर्जुन थापा,मन्दिर कमेटी के प्रधान पुजारी नन्दन सिंह रावल,आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला,सहित हजारों भक्तो ने माघी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।