September 21, 2024

चुनावी बॉड योजना के जरिए छुपाया जा रहा था काला धन: करन  माहरा


देहरादून ।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने चुनावी बांड योजना को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। माहरा ने कहा है कि 2017 में इसे वित्त विधेयक के रूप में पेश किए जाने के समय ही कांग्रेस ने इसका विरोध किया था, अब कोर्ट के फैसले से पार्टी के रुख की जीत हुई है। माहरा ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसी भी योजना में पारदर्शिता के बिना स्वस्थ एवं स्वतंत्र लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चुनावी बांड योजना केन्द्र सरकार द्वारा महज अपनी पार्टी का खजाना भरने के लिए बनाई गई थी, जिसमें काला धन को सफेद करने की पूरी संभावनाएं थी। माहरा ने आरोप लगाया कि चुनावी बांड योजना सिर्फ भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन की गई थी, जिसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक दान का 95 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया। उन्होंने कहा कि चुनावी बांड योजना को आरटीआई के दायरे से बाहर रख काले धन को सफेद करने का माध्यम बना दिया गया था। योजना शुरू किए जाने के समय भी भारतीय रिजर्व बैंक ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन तत्कालीन वित्त मंत्री ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।