September 8, 2024

गरुड़ में श्रम विभाग ने बाटे कम्बल छाता


बागेश्वर गरुड़ । प्रदेश में इन दिनों श्रम विभाग अपने यहाँ पंजीकृत श्रमिकों को सर्दी के मौसम में जाड़े से बचाव हेतू कम्बल व छाता कैम्प लगाकर वितरित कर रहा हैं।
जनपद के गरुड़ विकास खण्ड में विभाग द्वारा 2 दिवसीय कैंप लगाया गया।
यहाँ आज विभाग में पंजीकृत पुरुषों व महिलाओं की जबरदस्त भीड़ दिनभर लगी रही और हर कोई अपनी जल्द से जल्द बारी के इंतजार में धक्कामुक्की करते हुए नजर आया ।
श्रम अधिकारी प्रदीप सिंह बिष्ट ने आखरीआंख डिजीटल मीडिया को बताया कि इन 2 दिनों में सम्पूर्ण विकास खण्ड से 600 श्रमिकों ने अपना आवेदन पंजीकरण किया।
श्री बिष्ट ने कहा कि विभाग द्वारा 200 श्रमिकों को कम्बल व छाता वितरित किया गया हैं।
जबकि 100 श्रमिकों को केवल कम्बल ही दिया गया।
उन्होंने बताया कि सामान की कमी की वजह से पुनः बागेश्वर से सामान मंगाया जा रहा हैं।