March 22, 2025

26 लाख रुपये की स्मैक के साथ एसटीएफ ने दबोचा तस्कर 

हरिद्वार ।  एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने हरिद्वार जिले से 26 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जो यूपी के बरेली से यह स्मैक लेकर आ रहा था। आरोपी को साल 2022 में भी एसटीएफ ने 95 ग्राम स्मैक के साथ श्यामपुर थाना क्षेत्र से दबोचा था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक तस्कर के स्मैक खरीदकर हरिद्वार जिले में आने की सूचना मिली। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को मंगलौर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए वहां कार से गिरफ्तार किया। आरोपी से तलाशी में 257 ग्राम स्मैक मिली। इस आधार पर उसके खिलाफ मंगलौर कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया। पूछताछ में आरोपी से पता लगा कि रामपुर के एक डीलर से उसने यह स्मैक खरीदी थी। उसकी तलाश भी एएनटीएफ टीम ने शुरू कर दी है।