October 7, 2024

आज रिलीज होगी ऋषिकेश में गढ़वाली फिल्म पितृकुड़ा  


ऋषिकेश ।  उत्तराखण्ड की अनोखी परम्परा पर बनी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा शुक्रवार को ऋषिकेश के रामा पैलेस में रिलीज होगी। गुरुवार को ऋषिकेश में फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च किया गया। इससे पूर्व मसूरी और देहरादून में एक माह तक चली फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। गुरुवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में फिल्म के निर्देशक प्रदीप भंडारी ने बताया कि पितृकुड़ा फिल्म परिवार के भावनात्मक रिश्तों पर बनी बहुत मार्मिक फिल्म है, जो बड़े बुजर्गों के प्रति प्रेम और पहाड़ में मौजूद अपनी मूल जड़ों से जुड़े रहने के लिए दर्शकों के दिलों को छूती है। सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार लोगों को पितृकुड़ा संस्कार के रूप में प्रदेश की अद्भुत संस्कृति के दर्शन होंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन थ्रिलर, रोमांच, हास्य और मधुर गीत संगीत है। फिल्म दादा दादी और पोता पोती से लेकर प्रत्येक उम्र के दर्शक को मंत्रमुग्ध करेगी। फिल्म के गीत लोगों की जुबान पर छाने लगे हैं। फिल्म में नेपाली व्यक्ति का रहस्यमयी किरदार दर्शकों को बहुत रोमांचित करेगा। इस अवसर पर सह निर्देशक कमलेश भंडारी, विजय भाटी, गम्भीर जयाडा, जितेन्द्र भट्ट,जगदीश कंडवाल आदि मौजूद थे।