February 19, 2025

डांस रियलिटी शो में धमाल मचाने वाले भाईयों का सम्मान


ऋषिकेश ।  छोटे पर्दे पर प्रसारित डांस रियलिटी शो डांस प्लस 7 प्रो के उपविजेता डांसर अमन शाह एवं कुणाल शाह का गुरुवार को गढ़वाल महासभा ने सम्मान किया। फिनाले मुकाबले का प्रोग्राम टीवी पर रविवार दो मार्च को प्रसारित होगा। गुरुवार को देहरादून रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महासभा के संस्थापक डॉ. राजे नेगी ने दोनों भाइयों अमन एवं कुणाल को स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित डांस रियलिटी शो डांस प्लस प्रो सीजन 7 में उपविजेता बनने पर उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया। डॉ. नेगी ने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश के लिए यह गौरव का क्षण है कि यहां की प्रतिभाए टीवी शो में डांस के सबसे बड़े मंच पर अपनी धूम मचा रही है। डांसर अमन एवं कुणाल ने अपना अनुभव साझा कर बताया कि भारत के कोने-कोने से आये डांसरों के बीच उन्होंने अपने डांस,कलाबाजी एवं असाधारण प्रतिभा के बल पर दर्शकों को प्रभावित करने का प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप वो फिनाले तक पहुंचकर उपविजेता बन पाए। अमन ने कहा कि भले ही हम दोनों भाई विजेता नहीं बन पाए, लेकिन डांस के सबसे बड़े मंच पर अपने डांस की छाप छोड़ने का सपना साकार करके लोटे हैं। उन्होंने बताया कि फिनाले में गेस्ट के रूप में फेमस डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, गीता कपूर एवं धर्मेश येलांडे मौजूद रहे। 30 दिसम्बर 2023 से शुरू हुए डांस प्लस प्रो शो में मुख्य जज रेमो डिसूजा,सह जज की भूमिका में शक्ति मोहन,पुनीत पाठक एवं राहुल शेट्ठी रहें। इस अवसर पर अमन एवं कुणाल के पिता प्रकाश शाह,समाजसेविका सीता पयाल,अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी राजेन्द्र गुप्ता,अंकित नैथानी,मनोज नेगी,स्मिता कंडवाल,विशाल उपस्थित थे।