सीमार में हुआ आपदा प्रबंधन
बागेश्वर । जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार मे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर द्वारा आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव / जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एस0डी0आर0एफ0 टीम कपकोट / जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर के मास्टर ट्रेनर खोज एवं बचाव द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं / अध्यापकों को आपदा से पूर्व,आपदा के दौरान एवं आपदा के पश्चात के बारे मे जानकारी दी गयी साथ ही भूकंप,बाढ़, भूस्खलन,बादल का फटना, आग बुझाने की विधि, प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव उपकरणों, रेपलिंग, जुमारिंग एवं इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर मेकिंग के बारे में जानकारी दी गई।