गरुड़ में दो दिवसीय सोपन शिविर संपन्न
बागेश्वर गरुड़ । सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रोवर -रेंजर का दो दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण एवं प्रथम-द्वितीय सोपान शिविर प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया है। शिविर का समापन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो प्रेमलता कुमारी ने किया। उन्होंने रोवर -रेंजर के उद्देश्यों,नियमों, प्रतिज्ञा एवं बी.पी.6 एवं अनुशासन की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजक डॉ लता आर्य ने रोवर-रेंजर के प्रशिक्षण बिन्दुओं , उद्देश्य पर वृहद चर्चा एवं चरणबद्ध तरीके से निपुणता पर चर्चा की। सह संयोजक शेर राम टम्टा ने कहा कि रोवर -रेंजर को प्रत्येक जगह अनुशासन का परिचय देना चाहिए। प्रशिक्षक प्रदीप कुमार एवं मुकेश कुमार ने ध्वज निर्माण, ड्रेस निर्माण, टोली का निर्माण, डायरी निर्माण, यात्रा विवरण, नियम एवं उत्तरदायित्व बी.पी .सिक्स व्यायाम, प्राथमिक उपचार एवं स्ट्रेचर निर्माण, स्कार्फ एवं बेल्ट से स्ट्रेचर निर्माण विभिन्न प्रकार की गांठों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रो. अंजली पुनेरा, डॉ शिवप्रकाश राय, डॉ अवधेश तिवारी, डॉ करुणा मिश्रा, डॉ वीरेंद्र सिंह, चेतन चंद्र जोशी, ताजवर सिंह रावत, शुभम चौधरी, सुरेश कुमार, गोपाल गिरी आदि मौजूद थे।