November 22, 2024

राजस्व क्षेत्र से अपहृत नाबालिक युवती को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने किया बरामद, युवक को किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) राजस्व क्षेत्र शीतलाखेत से दिनांक 11.12.2018 को गुमशुदा हुई नाबालिक युवती* जिसके सम्बन्ध में राजस्व क्षेत्र’ शीतलाखेत में मु0अ0सं-02/2018 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। काफी समय तक नाबालिक युवती का पता न लग पाने के कारण उक्त अभियोग की विवेचना दिनांक 28.12.2018 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को स्थानान्तिरित किये जाने के उपरान्त दौराने विवेचना उ0नि0 दरबान सिंह द्वारा गुमशुदा के सम्बंध में उसके सहपाठी, गांव के व्यक्तियों, रिश्तेदारों आदि से जानकारी एकत्र किये जाने पर भी युवती का पता न चल पाने पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल नाबालिक की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक’ कोतवाली अल्मोड़ा को निर्देश दिये जाने पर विवेचक के अथक प्रयास* से मालूम हुआ कि युवती मोबाइल फोन का भी प्रयोग करती थी जिसकी जानकारी उसके परिजनों को भी नही थी। सर्विलान्स के माध्यम से मोबाइल फोन के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाॅ पुलिस को पता लगने पर दिनाॅक- 11/01/2019 को उक्त नाबालिक युवती को लखनपुर बदाॅयू क्षेत्र से बरामद कर लिया परन्तु युवक फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण वर्मा ने बताया कि युवती द्वारा कुछ माह पूर्व उसके मोबाइल मे राॅग नम्बर आने से उसकी वार्ता एक युवक से होने लगी तथा नजदीकी बढ़ने पर वह उसके साथ चली गयी एवं विवाह कर लिया था।* युवती के नाबालिग होने की दशा में विवेचना में धारा 363/366/376भा0द0वि0 एवम 3/4 pocso एक्ट के बढोत्तरी करते हुए उक्त मामले की अग्रिम विवेचना उ0नि0 मोनी टम्टा को सुपुर्द की गयी है। नाबालिक युवती के परिजनों को थाने में बुलाने पर युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया जिस पर उसकी सुरक्षा हेतु नाबालिक युवती को राजकीय बाल गृह किशोरी बख में दाखिल किया गया।
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर युवक की तत्काल गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास के फलस्वरूप आज दिनाॅक- 12.01.2019 को अपहरणकर्ता सूरज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी- नयागाॅव कालाढूंगी, जनपद नैनीताल को बेस तिराहा अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।