February 22, 2025

भूदेव एप से मिलेगी भूकंप अलर्ट की जानकारी


रुड़की ।  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की एवं उत्तराखंड सरकार के सहयोग से अत्याधुनिक भूकंप पूर्व चेतावनी ऐप भूदेव को लांच किया गया है। इसे भूदेव यानी भूकंप डिजास्टर अर्ली विजिलेंट नाम दिया गया है। जो सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण है। भूदेव का एसओएस बटन सहायता तक तत्काल पहुंच प्रदान करता है। जिससे उपयोगकर्ता एक टैप से विश्वसनीय संपर्कों और अधिकारियों को उनके सटीक स्थान के बारे में सूचित कर सकते हैं। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने बताया कि तीव्र तकनीकी प्रगति के इस युग में भूदेव नवाचार और सहयोग के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है। उत्तराखंड सरकार के साथ हमारे संयुक्त प्रयासों के माध्यम से हमने एक ऐसा उपकरण बनाया है, जो न केवल व्यक्तियों को वास्तविक समय की जानकारी के साथ सशक्त बनाता है बल्कि तैयारी और प्रतिरोधक क्षमता की संस्कृति को भी बढ़ावा देता है।