September 8, 2024

धोखाधड़ी के मामले में व्यापारियों ने कोतवाली घेरी


नैनीताल ।  नगर के व्यापारिक संगठनों ने शनिवार को मल्लीताल कोतवाली में कोतवाल हरपाल सिंह का घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि गाजियाबाद के कुछ पर्यटकों ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर एक होटल संचालक से धोखाधड़ी कर दी। व्यापारी ने इसकी शिकायत कोतवाली में कि, लेकिन आज तक उनके पैसे वापस नहीं मिले। हालांकि, कोतवाल के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए। बग्गड़ में होटल ओक नट का संचालन करने वाले हर्ष छावड़ा ने बताया कि गाजियाबाद से दो दिन के लिए 12 लोगों का एक ग्रुप उनके होटल में रुका हुआ था। उन्होंने होटल का 65 हजार का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया, लेकिन उनके अकाउंट में पैसा नहीं आया। पर्यटकों का दल इसी बीच अचानक होटल छोड़कर भाग गया। उन्होंने उनका पीछा कर बारापत्थर में रोक लिया और कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। हर्ष छावड़ा ने आरोप लगाया कि कोतवाली में पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाय पर्यटकों को जाने दिया। इधर, शनिवार को पुलिस की लापरवाही से नाराज शहर के व्यापारी नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल के सामने विरोध दर्ज कराया। काफी देर तक गहमागहमी चलती रही, जिसके बाद कोतवाल ने आश्वासन दिया कि यदि 72 घंटे के अंदर पैसे व्यापारी के अकाउंट में नहीं आएंगे, तो वे खुद सारी रकम का भुगतान करेंगे। यहां होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, मारुति साह, जीनू पांडे, मनोज जगाती, राजेश वर्मा, सुमित जेठी, सूरज पांडे आदि रहे।