November 22, 2024

त्रिस्तरीय पंचायतो के परिसीमन की रूपरेखा जारी

 बागेश्वर । क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुन: परिसीमन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुर्नपरिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी 13 सिंतबर से 17 सिंतबर तक, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनन्तिम प्रकाशन 18 सिंतबर, प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित 19 सिंतबर से 23 सिंतबर तक आपत्तियों का निस्तारण 24 एवं 25 सिंतबर को होगा। अंतिम प्रकाशन 26 सिंतबर तथा 27 सिंतबर को क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां निदेशालय का उपलब्ध करायी जाएंगी। 

वहीं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन की जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई तक राजस्व ग्रामों की सूची प्राप्त की जाएगी, 30 जुलाई से 7 अगस्त तक पुनर्गठन प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे। 8 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्तावों का परीक्षण एवं सूची तैयार की जाएगी, 13 अगस्त को पुनर्गठन का अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। 14 अगस्त से 16 अगस्त तक पुनर्गठन प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 17 से 21 अगस्त तक किया जाएगा। अंतिम प्रस्तावों का प्रकाशन एवं निदेशालय का भेजना 22 एवं 23 अगस्त का किया जाएगा। 27 अगस्त से 30 अगस्त तक नवगठित एवं उससे प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन प्रस्ताव तैयार होंगे तथा 31 अगस्त को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनन्तिम प्रकाशन होगा। 2 सिंतबर से 4 सिंतबर तक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी एवं 5 से 8 सिंतबर से आपत्तियों का निस्तारण होगा। 9 सिंतबर को परिसीमन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन तथा 10 सिंतबर, 2024 को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची निदेशालय को भेजी जाएंगी।