गरुड़ महाविद्यालय में हुआ रेड रिबन क्लब का गठन
बागेश्वर । सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रेड रिबन क्लब का गठन किया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से रक्तदान के लिए हमेशा आगे आने को कहा। महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में प्राचार्या प्रो. प्रेमलता ने कहा कि रक्तदान वह दान है, जिससे किसी की जान को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश तिवारी ने बताया कि कोई भी 18 से 65 वर्ष का व्यक्ति, जिसका वजन 50 किलो से अधिक है, वह रक्तदान कर सकता है तथा काम हुए रक्त का निर्माण मात्र 24 घंटे के अंदर हो जाता है। अजीमजी प्रेमजी फाउंडेशन के प्रवेश नौटियाल ने रक्त के संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए रक्त की सरंचना पर प्रकाश डाला तथा बताया कि रक्त दान राष्ट्र की महान सेवा है। जिससे घायल, रोगी तथा संतानोत्पत्ति के समय मां की जान को बचाया जा सकता है। प्रमोद कुमार ने रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने की बात कही। इस दौरान प्रो. अंजली पुनेरा, डॉ शिवप्रकाश राय, डॉ लता आर्या, डॉ वीरेंद्र ने अपने विचार रखे। इस नरेंद्र फर्त्याल, ताजवर ,पवन नगरकोटी, शुभम ,गणेश नाथ ,गणेश जोशी, देव सिंह,चंदन, छात्र संघ अध्यक्ष चिन्मय पांडे, विवेक, हिमांशु, दीपा संजना आदि उपस्थित थे।