September 21, 2024

उत्तराखंण्ड सचिवालय संघ की बैठक 22 जनवरी को 

देहरादून,( आखरीआंख समाचार )  उत्तराखंण्ड सचिवालय संघ ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के कार्मिकों के प्रति की जा रही कर्मचारी विरोधी नीतियों के के विरोध स्वरूप डिप्लोम इंजीनियर संघ भवन मंे 22 जनवरी को बैठक आयोजित की गई है। बैठक में आगामी आंदोलन को सशक्त बनाने हेतु रणनीति तय की जायेगी। वर्तमान समय में राज्य सररकार द्वारा सचिवालय सहित प्रदेश के सेवारत/सेवानिवृत अधिकारियों /कार्मिकों के सेवा हितों के प्रति की जा रही उपेक्षापूर्ण कार्यवाही से प्रदेश के प्रत्येक कार्मिक क्षुब्ध एवं कुंठित है इसी का प्रमाण है कि वर्तमान समय में सातवें वेतनमान के वेतन भत्तों की देयता, जिस प्रकार से की गई है वह राज्य कर्मचारियों के साथ एक मजाक ही प्रतीत होता है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में बुद्ववार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि कर्मचारी संघ की विभिन्न बैठकों में सरकार/शासन के समक्ष न्यायोचित मांगों के सम्बन्ध में बनी सहमति के उपरान्त वित्त/कार्मिक विभाग के माध्यम से जो कार्य जारी हो रहें है। वह बैठकों में हुये समझौतों के विपरीत रहते है जिससे राज्य कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होने कहा कि नई पेंशन स्कीम को समाप्त करते हुये पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किये जाने तथा शिथिलीकरण नियमावली, 2010 को यथावत् पुनः लागू किये जाने के लिए भी समय-समय पर आन्दोलन किये जा रहे हैं, किन्तु सरकार और शासन के द्वारा इस सम्बन्ध में भी कोई अपेक्षापूर्ण कार्यवाही नही की जा रही है। अध्यक्ष जोशी ने कहा कि सभी क्रान्तिकारी साथीगण कर्मचारी हित मे एकजुट होकर संघ भवन में आयोजित बैठक में शिरकत करें। आयोजत प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दीपक जोशी, उपाध्यक्ष संदीप मोहन चमोला, संयुक्त सचिव बची सिंह, महासचिव राकेश जोशी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।