December 25, 2024

दुःखद खबर: रणकुड़ी की महिला की नदी में बहने से दर्दनाक मौत , गत वर्ष भी टला था बड़ा हादसा

विगत वर्ष भी होते 2 टला था एक बड़ा हादसा
विगत वर्ष जब जंगल से रिठाड़ गाँव की 5 महिलाएं घास लेकर घर को आ रही थी तो इसी नदी में अचानक वो बीच नदी में घिर गई थी।एक महिला तो कुछ दूर तक बह भी गई थी वहां पर उसने एक बड़े पत्थर अपने दोनों हाथों से पकड़कर अपनी जान बचाई थीं।
यह भी एक इत्तेफाक ही हैं कि उन महिलाओं की जान इसी रतन नाथ ने नदी में रस्सी फेंककर बचाई थी और उन सभी महिलाओं को सकुशल नदी पार कराया था।
यहाँ यह भी बताते चले कि इस जगह पर पुल बनाने की मांग ग्रामवासी एक लंबे अर्से से कर रहे हैं।लेकिन हमारे शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस बात की कोई फिक्र ही नही है।
शायद वो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हो। यहाँ पर कभी भी कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। क्योंकि इस रास्ते रोज दर्जनों की संख्या में अनेक महिलाओं का आना जाना रहता हैं।

बागेश्वर गरुड । जनपद बागेश्वर अंतर्गत गरूङ विकास खण्ड के रणकुड़ी ग्राम में आज सुबह एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना का समाचार सामने आ रहा हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह रणकुड़ी गाँव की एक महिला श्रीमती नीमा देवी उम्र 26 बर्ष पत्नी श्री रतन नाथ के नदी में बहने की सूचना है।

ग्रामवासियों से मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह प्रतिदिन की तरह जब नीमा देवीपत्नी रतन नाथ अपने जानवरों को जंगल मे चराने ले जा रही थी तो टोटी गाड़ नदी पार करते वक़्त बीच नदी में अचानक ऊपर से बह रहे गधेरे जबरदस्त बारिश के चलते उफान पर आ गए। जिसके चलते महिला उफनती नदी की चपेट में आ गई । और वह नदी पार न कर सकने पर दूर तक संकरी गहरी बरसाती नदी के तेज बहाव में बहती चली गई।
यह खबर जब गाँव वालों को मिली तो सारे ग्रामवासी इकट्ठे होकर महिला की खोजबीन में जुट गए। बहुत दूरतक खोजबीन करने के बाद महिला का शव बीच नदी में अटका दिखाई दिया।
जिसके तुरंत बाद आपदा कंट्रोल रूम को फोन कर अवगत कराया गया।
जिले की आपदा टीम व राजस्व टीम तहसीलदार सहित घटना स्थल पर पहुचने के बाद शव को ग्रामीणों की मदद से नदी से बमुश्किल निकाला गया।
महिला के 3 बच्चे एक लड़का व 2 लड़कियां जो कि सभी नाबालिग हैं और उसके पति रतन नाथ जो कि एक बेरोजगार हैं, सहित सभी ग्रामवासी इस सदमे से उबर नही पा रहे है।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस गरीब परिवार को शीघ्र उचित मुआवजा दिलाये जाने के साथ 2 उसके 3 नाबालिग बच्चों की परवरिश सरकार से करने की मांग की हैं
समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम हेतु बागेश्वर ले जाने की कार्यवाही चल रही है।