September 21, 2024

दर्जा उत्कृष्ट विद्यालय का, पढ़ाने का न गणित न भूगोल के शिक्षक


पिथौरागढ़ । बलुवाकोट में जीआईसी विद्यालय को दर्जा तो उत्कृष्ट विद्यालय का है, लेकिन यह स्कूल शिक्षकों के लिए जूझ रहा है। यहां छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए न गणित के शिक्षक हैं और न ही भूगोल के। अभिभावकों के अनशन के बावजूद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। रविवार को चौथे दिन भी अभिभावक अनशन में डटे रहे। बलुवाकोट में एसएमसी अध्यक्ष पुष्कर सिंह,एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज मेहरा व अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीण अनशन में डटे रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। वह लगातार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही। कहा कि विद्यालय में प्रवक्ताओं के छह पद स्वीकृत हैं। भौतिक विज्ञान के शिक्षक को दूसरे विद्यालय में अटेच किया गया है। अन्य विषय अंगेजी, जीवविज्ञान, गणित, भूगोल, राजनीतिशास्त्र के शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली हैं। कह कि सहायक अध्यापकों के भी दो पद रिक्त चल रहे हैं। कहा कि शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक शासन-प्रशासन विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति, अटेच शिक्षक को मूल तैनाती स्थल नहीं भेजती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।