November 21, 2024

आपदा में लापता लोगों की तलाश जारी


रुद्रप्रयाग ।बीती 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में आई आपदा में कुछ संभावित लापता लोगों की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही है। हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि जिन लोगों की गुमशुदगी पुलिस के पास दर्ज हुई है उनकी मलबे में दबने की आशंका हो सकती है। किंतु इस सबके बाद पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी है। जल पुलिस की दो टीमें सोनप्रयाग से लिंचौली और सोनप्रयाग से कुंड तक निरंतर खोजबीन कर रही है। केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचौली में आई आपदा के चलते 5 अगस्त तक 4 शव बरामद हो चुके थे। जबकि पुलिस को 23 लोगों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जिनमें से 3 शव और बरामद हुए जिनकी शिनाख्त भी हो गई थी। घटना में अभी तक कुल 7 शव बरामद हुए है। जबकि 20 लोगों का अभी भी कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, जल पुलिस लगातार खोजबीन में लगी है। सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी देवेंद्र असवाल ने बताया कि जल पुलिस की एक टीम सोनप्रयाग से लिंचौली और दूसरी टीम सोनप्रयाग से कुंड तक खोजबीन कर रही है। साथ ही पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ भी खोजबीन कर रही है। इधर, लापता लोगों के परिजन अपनों की तलाश को लेकर लगातार पुलिस से जानकारी ले रहे हैं।