September 16, 2024

महिला अपराधों पर पूर्व सीएम रावत का सरकार पर हमला


देहरादून । महिला अपराधों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि ‘सत्ता पाहि काहि मद नाहीं, इनमें मद इतना चढ़ गया कि एक बाद एक इनके तीन मंडल अध्यक्ष महिलाओं से दुष्कर्म के अपराध में जेल जा चुके हैं। जबकि एक दायित्वधारी फरार चल रहा है। सोमवार को मीडिया को जारी एक बयान में पूर्व सीएम रावत ने कहा कि शांतरशाह गांव हरिद्वार में एक दलित बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में और अब लालकुआं में दूसरे दायित्वधारी भी पुलिस की गिरफ्त में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत वर्णन करती थी कि पार्टी विद डिफरेंस है। अब लोगों ने देख लिया है कि भाजपा एक संस्कारहीन पार्टी है।
उत्तराखंड बीजेपी का सदस्यता अभियान
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा को दो दिन में अपने दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को पद से हटाना पड़ा और निष्कासित करना पड़ा है। इनमें अल्मोड़ा सल्ट के मंडल अध्यक्ष पर 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है और लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर दो साल तक अपनी ही महिलाकर्मी के साथ शारीरिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है, क्या ऐसे प्रदेश की महिलाएं भाजपा से जुडेंगी।