स्कॉर्पियो से तस्करी की जा रही अवैध शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा । जनपद की रानीखेत पुलिस ने स्कॉर्पियो से तस्करी की जा रही अवैध शराब पकड़ी है और तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जनपद की पुलिस टीमों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये सख्त निर्देश दिये हैं।शनिवार को रानीखेत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान चौबटिया टैक्सी स्टैंड के पास से स्कॉर्पियो संख्या यूके17 एफ 0015 में वाहन चालक, स्वामी मो. अली उर्फ बॉबी (43) पुत्र गुलाम हुसैन निवासी-चौबटिया रानीखेत के कब्जे से 03 पेटियों में कुल 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीखेत में आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया और स्कॉर्पियो को सीज किया गया। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बिशन लाल, अपर उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र, हेड कांस्टेबल डुंगर सिंह शामिल रहे।