November 21, 2024

2.31 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लटक रहा ताला,50 हजार जनता परेशान

हरिद्वार । हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में 2.31 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को आज दो बर्ष बाद भी स्टाफ और सुविधाओं का इंतजार है। यदि अस्पताल का संचालन शुरू होता तो आठ ग्राम पंचायतों की 50 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती, लेकिन लापरवाही के चलते अभी तक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ की तैनाती नहीं हो सकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से कई बार शासन को पद सर्जित करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश सिंह चौहान, ग्रामीण अनिल सिंह, शहजाद अंसारी का कहना है कि श्यामपुर में स्वास्थ्य केंद्र के बनने से कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, सज्जनपुर, पीली पढ़ाव, दूधलादयालवाला, नलोवाला, गैंडीखाता आदि पंचायतों और हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते ग्रामीणों को 25 किमी दूर हरिद्वार जाना पड़ता है। वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शानू अंसारी ने शासन प्रशासन और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि करोड़ों की लागत से भवन बनाकर खड़ा कर दिया, लेकिन सुविधा के नाम पर अभी तक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लटका हुआ है। सरकार की निरंकुशता के चलते अभी तक स्टाफ तैनात नहीं हो सका। लालढांग क्षेत्र की सरकार को कितनी चिंता है साफ नजर आ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू करने की मांग की है। मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार आरके सिंह ने बताया कि श्यामपुर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पद सर्जित करने हेतु शासन से मांग की गई है। आदेश मिलते ही स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी।