December 23, 2024

बारिश से कई इलाकों में जलभराव से नुकसान, नन्दा की चौकी-बिधौली मार्ग बहा


देहरादून । दून शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक तेज बारिश हुई। कई इलाकों में जलभराव के कारण नुकसान हुआ है। बदहाल सड़कों के कारण राहगीरों, वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपदा कंट्रोल रूम में लोगों के घरों व आसपास पानी जमा होने की करीब तीस शिकायतें दर्ज हुई। कर्मचारियों को पानी की निकासी करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा नन्दा की चौकी- बिधौली मार्ग तेज बारिश के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। इसके चलते वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया। तेज बारिश के बाद डीएल रोड, रायपुर रोड के अलावा विभिन्न इलाकों में सड़क मरम्मत के लिए लगाई गई टाइलें और डामर तक उखड़ गए। इससे जगह जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। वाहन चालकों और राहगीरों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने लोक निर्माण विभाग पर सड़क मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। डीएल रोड निवासी उज्जवल घोष ने बताया कि हाल ही डीएल रोड पर स्मार्ट सिटी और लोनिवि ने टाइलें लगवाई थी और डामर बिछाई गई थी। लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति से पता चल रहा है कि विभागीय अधिकारियों की निगरानी में भी मरम्मत का काम ठीक से नहीं हो पाया। इससे लाखों रुपये के बजट की बर्बादी हो रही है। जबकि सड़कों के गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं।