November 22, 2024

बागेश्वर में नए पुलिस कप्तान श्री चन्द्रशेखर आर0 घोड़के ने संभाली कमान

बागेश्वर ।  नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर आर0 घोड़के (आईपीएस) द्वारा जिले में आगमन कर सर्वप्रथम  बाबा बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गार्द सलामी ग्रहण करने के पश्चात बागेश्वर जिले के एस0पी0 का पदभार ग्रहण किया गया।

निरीक्षण
पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त कार्यालयों/शाखाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का जायजा लिया गया। इस दौरान कार्यालय/शाखाओं में नियुक्त कर्म0गणों से उनको आवंटित कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए अपने कार्यो को मेहनत एवं लगन से करने के निर्देश दिये गये तथा कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार रखते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने और कार्यालय/परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रेस वार्ता-
पुलिस अधीक्षक ने जनपद बागेश्वर का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नगर बागेश्वर के सभी प्रिन्ट/इलैक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल मीडिया से पहली प्रेस वार्ता आयोजित की। वार्ता के दौरान कहा कि समाज व युवाओं को नशे से बचाना एवं नशे के जाल में फॅसे युवाओं को नशे से उबारकर मुख्य धारा में जोड़ना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, साथ ही कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था, साईबर अपराध, महिला सुरक्षा, स्कूलों, कॉलेजों, कस्बों, ग्रामीण इलाकों आदि में वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाना एवं अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता रखते हुए जनता के हित में कार्य कर बागेश्वर पुलिस की छवि को और अधिक बेहतर बनाने की बात कही गयी। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भैंट की गयी।
साथ ही जनपदवासियों से उक्त कार्य में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।

पुलिस अधि0/कर्मगणों को साथ लेकर टीम वर्क के साथ बेहतर तरीके से कार्य किया जायेगा, जिससे हर कार्य में बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बागेश्वर का भ्रमण/निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए लाईन कार्यालय, गणना कार्यालय, कैन्टीन, भोजनालय, व्यायामशाला, बैडमिंटन हॉल, परिवहन शाखा, स्टोर,शस्त्रागार तथा बैरिक आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

    

You may have missed