बागेश्वर में नवागन्तुक जिलाधिकारी आशीष भटगई ने किया कार्यभार ग्रहण,चहुमुखी विकास का दिया भरोसा
बागेश्वर । नवागन्तुक जिलाधिकारी आशीष भटगई ने अपना कार्यभार आज ग्रहण कर लिया। डीएम ने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान बागनाथ का आशीर्वाद लिया तदोपरांत कलेक्ट्रेट व कोषागार में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जनपद आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका,अनुराग आर्या ने डीएम की अगुवानी कर स्वागत किया।
मीडिया से मुखातिब होते हुए नवागत डीएम ने कहा कि वह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी है,इससे पहले वह समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर और महाप्रबंधक बाजपुर सहकारी चीनी कंपनी,जीएम गदरपुर सहकारी चीनी मिल,कार्यकारी निदेशक किच्छा चीनी मिल,निदेशक, प्रशासन एवं निगरानी जीबीपीयूएटी,
मुख्य कार्मिक अधिकारी जीबीपीयूएटी,प्रशासक, जिला सहकारी बैंक टिहरी,
एडीएम उधम सिंहनगर,चमोली, बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम सम्मान एनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज,एमडी उत्तराखंड मंडी बोर्ड और निदेशक, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड,अतिरिक्त सीईओ, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन,
अतिरिक्त सीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी,मुख्य विकास अधिकारी,उधमसिंहनगर,पौड़ी, टिहरी,महाप्रबंधक,बाजपुर सहकारी चीनी के पद पर कार्यरत रहे।
जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त मीडिया को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। शिक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग कर विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किए जाएंगे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किए जाएंगे। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता, समयबद्धता और जीरो पेंडेंसी पर कार्य किए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन,1905, सीएम डैश बोर्ड की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।
इस दौरान सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका,अनुराग आर्या, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक के प्रेस प्रतिनधि उपस्थित रहे।