भारी बारिश की चेतावनी पर छह जिलों में अलर्ट
देहरादून । मौसम विभाग की ओर से राज्य के छह जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी विभागों को भी आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ड्यूटी अफसर की ओर से बुधवार को जारी निर्देशों के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी विभाग अलर्ट पर रहें। विदित है कि मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने और सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागों से सूचनाओं का आदान प्रदान बनाए रखने, अधिकारियों को फोन खुला रखने, सभी राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।