October 7, 2024

लापता शिक्षक का स्कूटी सहित 300 मीटर खाई में मिला शव


अल्मोड़ा । विगत दिनों से लापता चल रहे शिक्षक का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर खाई में मिला है। शिक्षक के शव के साथ ही स्कूटी भी मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश के मौसम में बरसाती गधेरे की चपेट में आने से हादसा हुआ होगा। नगर के धारानौला निवासी व वर्तमान में मकड़ाऊं में तैनात शिक्षक संजय कुमार टम्टा (35) पुत्र खीम राम टम्टा विगत शुक्रवार से लापता चल रहे थे। दन्या पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर शिक्षक की तलाश कर रही थी। जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकड़ाऊं में तैनात शिक्षक संजय कुमार अपनी स्कूटी से शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे ध्याड़ी से अल्मोड़ा को निकले थे। काफी देर तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूंढखोज शुरू कर दी। लेकिन कहीं से भी शिक्षक का सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद परिजनों ने दन्या पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा दो दिन लगभग 20 घंटों तक मकड़ाऊं से पनुवानौला तक लगभग 30 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी की भी जांच की। सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को गुमशुदा संजय कुमार टम्टा का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ग्राम खसपड गधेर में स्कूटी सहित मिला। पुलिस टीम द्वारा लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों, स्ट्रेचर से शव को सड़क तक लाया गया। शव का पंचायतनामा भरकर शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया बरसाती नाले की चपेट में आने से दुर्घटना होना प्रतीत होता है। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।