जीआईसी बनतोली में बने नए मतदाता
बागेश्वर गरुड । विकास खण्ड की स्वीप टीम ने आज जी आई सी बनटोली में एक आगामी चुनावों के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया।
टीम के दी एल वर्मा ने उपस्थित बच्चों को मतदान की उपयोगिता व निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज करने हेतू आवश्यक नियमों की जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि किस प्रकार से चुनाव आयोग के विभिन्न फार्म को भरकर अपना नाम जोड़ना, हटाना व सही किया जा सकता हैं।
टीम ने विद्यालय में 10 नए मतदाताओं का नामांकन भी किया।
सुपरवाइजर बहादुर राम ने कहा कि हमे शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। कहा कि चुनाव दौरान यदि मतदाताओं को कोई प्रलोभन आदि दिया जा रहा हो या कोई डराने धमकाने जैसी कार्यवाही नजर आए तो आप सीधे चुनाव आयोग के ऑनलाइन एप्प सी विजिल पर शिकायत कर सकते हैं। जिसमे आपका नाम गोपनीय रखा जाता हैं।
अंत मे समस्त विद्यालय परिवार व बीएलओ द्वारा मतदान की शपथ भी ली गई।
