सोनम वांगचुक कस्टडी…. सोनम वांगचुक की हिरासत पर गरमाई सियासत…. अनशन शुरू
नई दिल्ली । लद्दाख के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर लेह से दिल्ली तक की पदयात्रा कर रहे शिक्षाविद और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक अनशन पर बैठ गए हैं। लेह से चलकर दिल्ली पहुंचे एक्टिविस्ट वांगचुक और उनके करीब डेढ़ सौ साथियों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया था। इस मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकर पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में आने से कभी किसानों को रोकते हैं, कभी लद्दाख के लोगों को रोकते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आने का सब को अधिकार है, किसी को रोकना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि निहत्थे शांतिपूर्ण लोगों से आखिर इन्हें क्या डर लग रहा है? लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, सोनम वांगचुक जी और पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण मार्च कर रहे सैकड़ों लद्दाखियों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है। लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा, आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।
हिरासत में जाने से पहले वांगचुक ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली सीमा से तस्वीरें साझा किए। उनकी बसों को रोक दिया गया और भारी संख्या में वहां पुलिस बल तैनात थे। अपने पोस्ट में वांगचुक ने बताया कि दिल्ली पुलिस और उसके हरियाणा समकक्ष के कई वाहन उनकी बसों के साथ थे। उन्हें शुरू में ऐसा लगा कि राजधानी के करीब पहुंचने पर उन्हें सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।