December 23, 2024

जून से बंद पड़ी चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग के खुलने का इंतजार


कोटद्वार ।  जून माह से बंद चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग अभी तक भी क्षेत्रवासियों के लिए नहीं खुल पाया है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के कारण यह मार्ग काफी जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। अब इसकी मरम्मत के बाद लैंसडौन वन प्रभाग को खुलवाना है। मार्ग को खुलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने इसका सर्वे कर रिपोर्ट भेज दी है। लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग राज्य की सीमा के अंदर कोटद्वार से हरिद्वार को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है। बरसात के दौरान सड़क को कई जगह भारी नुकसान पहुंचा है। जिस कारण इस मार्ग पर जीएमओयू की बसों का संचालन ठप पड़ा है। रोजमर्रा के काम से आने के लिए लोगों को 11 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। ज्यादा परेशानी काश्तकार, दुग्ध विक्रेता और स्कूली बच्चों को उठानी हो रही है। पूर्व पार्षद जगदीश सिंह मेहरा, राकेश बिष्ट का कहना है कि सड़क न खुलने से लालढांग होते हुए हरिद्वार जाने वाली जीएमओयू की बस सेवाओं का संचालन ठप पड़ा है। लोगों को यूपी के नजीबाबाद और नहर वाले रास्ते से आवाजाही करनी पड़ रही है। लालढांग के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए भाबर के कण्वघाटी महाविद्यालय, पॉलीटेक्नीक में आते हैं। जबकि सैकड़ों लोग सिडकुल के जशोधरपुर और सिगड्डी इंडस्टि्रयल एरिया में कामकाज और नौकरी के लिए आते हैं। उन्होंने वन विभाग से सड़क को अस्थायी रूप से समतल कर बसों का संचालन अविलम्ब शुरू कराने की मांग की है।
डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि उनके द्वारा मार्ग का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही मार्ग को खोले जाने की परमिशन मिल जायेगी।