December 23, 2024

बागेश्वर में लैला ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना


बागेश्वर ।   अतिथि प्रवक्ता के पद पर तैनाती की मांग को लेकर लैला गोस्वामी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वह चुप नहीं रहेगी। उनके साथ लंबे समय से अन्याय हो रहा है। जिस व्यक्ति को तैनाती दी थी उसने गलत दस्तावेज लगाकर नौकरी पाई। विभाग तथा न्यायालय को गुमराह किया। इससे उसका हक मारा जा रहा है।