November 9, 2024

श्यामपुर में साले ने जीजा को डंडे से पीटकर मार डाला


हरिद्वार । श्यामपुर थाना क्षेत्र की चंडीघाट बस्ती में मामूली बात पर विवाद में साले ने अपने जीजा की ही डंडे से पीटकर हत्या कर दी। परिवार वालों ने आरोपी की जुग्गी झोपड़ी में जाकर जमकर हंगामा काटा। एसओ ने टीम के साथ मुश्किल से हंगामा शांत किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के घर आसपास हैं। मंगलवार देररात जीजा और साले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडों से अपने जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया।