November 9, 2024

केदारनाथ उप चुनाव: भाजपा, कांग्रेस सहित 6 प्रत्याशी मैदान में


रुद्रप्रयाग ।  केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस मौके पर जांच में सभी 6 आवेदन सही पाए गए। हालांकि 4 नवंबर को नाम वापसी का दिन है। इस लिहाज से अभी तक 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आगामी विधानसभा उप चुनाव के लिए केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। नामांकन प्रक्रिया के बाद बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें सभी 6 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाए गए। रिर्टनिंग आफिसर अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में सभी आवेदन सही पाए गए है। बताया कि 4 नवंबर को नाम वापसी का दिन है।