डाल्फिन कंपनी के श्रमिकों का 15 दिन से आमरण अनशन जारी
रुद्रपुर । विभिन्न मांगों को लेकर डाल्फिन कंपनी के श्रमिकों का आमरण अनशन जारी है। 15 दिनों से आमरण अनशन पर बैठीं महिलाओं के समर्थन में सोमवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इधर, अनशनकारी दो महिलाओं की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। श्रमिकों ने स्वास्थ्य टीम पर अनशनकारियों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सोमवार को गांधी पार्क में 15वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। देव कुमार, प्रेमवती और पुष्पा 15 दिन से आमरण अनशन पर हैं। जबकि डाल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार 7 दिन व आकाश कुमार छह दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। अनशनकारी रामावतार की माता की तबीयत खराब होने के कारण 30 अक्टूबर को 10वें दिन उनका अनशन तुड़वा दिया गया था। वहीं आमरण अनशन के दौरान हालत बिगड़ने पर पिंकी गंगवार और कृष्णा देवी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।दोनों अस्पताल में उपचार कराने के साथ ही अनशन भी कर रही हैं। श्रमिकों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक वे अनशन करते रहेंगे। 15 दिनों से आमरण अनशन पर बैठीं महिलाओं के समर्थन में सोमवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। अनशन को विभिन्न मजदूर संगठनों के 40 पदाधिकारियों ने अपना समर्थन देते हुए क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। अध्यक्ष ललित ने बताया कि सोमवार से आमरण अनशन स्थल पर विभिन्न किसान यूनियन, ट्रेड यूनियन, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के लोग सामूहिक क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। उपाध्यक्ष सुनीता ने कहा कि अनशनकारी प्रेमवती व पुष्पा दोनों सगी बहन हैं। 27 मार्च को उनके पिता का देहांत पर पांच दिन बाद घर से लौटीं तो उनका कंपनी में गेट बंदी की कार्रवाई कर दी गई, जो अमानवीय है। इस मौके पर तेजेंद्र सिंह बिर्क, जगतार सिंह बाजवा, सत्यपाल सिंह ठुकराल, ललित मटियाली, केपी गंगवार, कैलाश भट्ट, दलजीत सिंह, दिनेश चंद्र, उदय सिंह, सलीम खान रजनी, अर्चना, सीमा देवी, रामश्री, प्रभा रानी, ममता, कंचन, रामबेटी, राजू लाल, हरपाल, संजीव, शिवम, अजय आदि मौजूद रहे।