सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने गोल्ज्यू महोत्सव में बाँधा समां
अल्मोड़ा । नगर के ऐतिहासिक मल्ला महल में जय गोल्ज्यू महोत्सव के पहले दिन स्टार नाइट में मंच पर विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरी। कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम में उत्तराखंड सहित राजस्थान, गुजरात व हरियाणा के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। जय गोल्ज्यू महोत्सव 2024 के प्रथम दिवस के स्टार नाइट के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि मुकुल पेटशाली, डीप सिंह डांगी, विनीत बिष्ट, रवि रौतेला, तुषार कांत साह, जगदीश वर्मा, सुनीता वर्मा, गीता चौहान, दीपक वर्मा आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में नटराज डांस ग्रुप द्वारा वंदना, नव हिमालय लोक कला केंद्र (गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान) द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। राजस्थान से आए भंवई लोक नृत्य के सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेश व्यास द्वारा भवाई लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गुजरात से आए कलाकारों ने डांडिया की सुंदर प्रस्तुति दी और हरियाणा से आये कलाकारों ने शिव स्तुति की सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं लोक गायक सुरेश प्रसाद सुरीला ने अपने गीतों से समाँ बाँध दिया। सुरेश प्रसाद सुरीला द्वारा ‘ओ सरिता बैठी जा वड्डा गाड़ी में’, ‘हफ़्त में ऐतवार का दिन डेली फ़ोन करिए म्यार सुवा’ जैसे अन्य गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया