सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बागेश्वर गरुड । कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊं मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जताई। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द सड़क निर्माण शुरू करने के साथ ही भविष्य में इसका मिलान परकोटी तक करने की मांग की है। एक महीने के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कुलाऊं घाटी विकास संघर्ष संगठन से जुड़े लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की। यहां हुई सभा में वक्ताओंने कहा कि कठपुड़िया से तल्ला कुलाऊं तक दो किमी मोटर मार्ग वर्ष 2016 में स्वीकृति मिली। तब 25 लाख रुपये स्वीकृत होकर ग्रामीण निर्माण विभाग के पास आया। तब से आज तक उन्हें सिर्फ आश्वाशन दिया जा रहा है। सड़क के अभाव में लोग मीलों पैदल जाने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में होती है। उन्होंने एक महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने तथा भविष्य में सड़क का मिलान परकोटी तक कराने की मांग की है। यदि इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो गरुड़ तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान हेमा देवी, गीता देवी, दीपा देवी, गिरीश सिंह, जसपाल सिंह, रमेश सिंह, प्रेमा, हंसी, भावना देवी आदि मौजूद रहे। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।