बैजनाथ पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने पर दर्शानी व ब्लॉक से 2 किये गिरफ्तार
बागेश्वर गरुड । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चन्द्रशेखर घोडके के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक- 22.11.2024 को थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रताप सिंह नगरकोटि के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22/11/2024 को 1- डायल 112 से प्राप्त सूचना कि ग्राम दर्शानी में शादी बारात समारोह में एक व्यक्ति गोविंद सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी लौबांज थाना कौसानी द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गोविंद पुत्र मोहन सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया। 2- ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सूचना दी कि ब्लाक कार्यालय में एक आदमी हंगामा कर रहा है, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके में पहुंच कर उस व्यक्ति को समझाया गया नहीं मानने पर मधन लाल पुत्र लीला राम निवासी नौगॉव थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर को लोक अपदूषण करने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनो के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने/ शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।