December 13, 2024

दो कलयुगी बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट


चमोली ।   गुप्तकाशी के निकट बेडुला में दो बेटों द्वारा पिता की हत्या करने और उसके बाद शव को जलाने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हड्डी और राख को सबूत के तौर पर बरामद किया है। फारेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर वीडियो एवं फोटोग्राफी की गई है। पुलिस ने गुप्तकाशी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी के निकट त्रिवेणी घाट में बेडुला निवासी 48 वर्षीय बलबीर सिंह राणा पुत्र सूर सिंह का त्रिवेणी घाट में चाय का खोखा है। इसके साथ ही वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करते थे। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर पिता की तकरार हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि दोनों बेटों ने पिता की हत्या कर दी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिता की हत्या करने के बाद गुरुवार सुबह वह शव को जला रहे थे इसकी जानकारी लोगों को जैसे ही लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं किसी को भी हत्या की भनक न लगे इसके लिए बेटों ने पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रहरी द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी है, जबकि आरोप से बचने के लिए उसे जलाने की कोशिश भी की गई किंतु उससे पहले गुप्तकाशी थाने से एसआई कुलदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। एसआई कुलदीप पंत ने बताया कि जहां पर घटना हुई वहां से खून आलोद मिट्टी, हड्डी एवं राख बरामद की गई है। हालांकि तब तक शव पूरी तरह जल चुका था। पुलिस दोनों बेटों को गिरफ्तार कर गुप्तकाशी थाने में ले आई।

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि घटना बुधवार रात्र की है। ग्राम प्रहरी द्वारा बताने के बाद दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है, उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। मामले में हत्या का मुकदमा लिखा गया है जबकि दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
गुप्तकाशी थाने में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 हत्या और भारतीय न्याय संहिता की धारा 238 साक्ष्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपी अमित राणा उम्र 30 और मनीष उम्र 22 को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।