उत्तराखंड निशानेबाजी दल में तिलक जोशी का चयन
देहरादून । 38 वे राष्ट्रीय खेलो मे उत्तराखंड की निशानेबाजी दल का चयन हो गया हैं जिसमें 17 पुरुष एवं 16 महिला वर्ग के कुल 33 निशानेबाजो का चयन सम्पूर्ण उत्तराखंड से किया गया हैं तथा इन 33 निशानेबाजो को 04 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक देहरादून में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कैम्प के लिए बुलाया गया हैं। इन उपरोक्त निशानेबाजो के दल में 04 निशानेबाज (02 महिला वर्ग के एवं 02 पुरुष वर्ग के) नैनीताल डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन से शामिल किये गए है । जिन निशानेबाजो को शामिल किया गया हैं वो इस प्रकार हैं।
1- श्रीवानी रौतेला
2- चंद्रकला मेहता
3- तिलक जोशी
4- पंकज कालाकोटी
त्रिलोक सिंह कालाकोटि निदेशक अस्त्र विद्या अकादमी हल्द्वानी , गनेश चंद्र जोशी सरपंच, कैलाश चंद्र भगत अध्यक्ष पी एस ए हल्द्वानी ने उन्हें बधाई दी हैं।