December 22, 2024

रा ई का बन्तोली में पुण्यतिथि पर शहीद लीलाधर कांडपाल को किया नमन

बागेश्वर गरुड । गरुड विकास खण्ड के नौगांव निवासी स्वर्गीय श्री लीलाधर कांडपाल जो 1989 तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात थे ।

जो कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 19/12/89 को सेवा दौरान शहीद हो गए थे ।

शहीद स्व.श्री लीलाधर कांडपाल की पुण्यतिथि पर आज राजकीय इंटर कॉलेज बन्तोली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल काठगोदाम द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

अमर शहीद स्वर्गीय श्री लीलाधर कांडपाल के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए काठगोदाम से आये पुलिस बल द्वारा उनके द्वारा देश को दी गई सेवाओं की सराहना की गई व उनकी शहादत को नमन किया गया।

शहीद को मुखाग्नि देने व उनके अस्थि कलश को उनके परिवार को सौपने वाले पोखरी ग्राम निवासी कुँवर राम को मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी पुत्र एडवोकेट चंद्र शेखर कांडपाल , गिरीश कांडपाल ,आनंद बल्लभ कांडपाल,, उनके पौत्र भूपेश कांडपाल, जन्मेजय कांडपाल एवम दीप चन्द्र कांडपाल, संजय कांडपाल , रमेश कांडपाल मदन कांडपाल जीवंती कांडपाल प्रमोद कुमार कांडपाल, मोहन सिंह बोरा , मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश बोरा , देवी दत्त पाठक, सुरेश राम , मंगल राणा , फकीर सिंह बोरा, घनश्याम जोशी , अर्जुन राणा पत्रकार राइका बंतोली के गुरुजनों ,छात्र छात्राओ सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों / ग्रामीणों की भागीदारी रही ।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जगदीश चंद्र आर्य द्वारा किया।