September 21, 2024

उत्तराखंड लोखंडी में बर्फबारी में फंसे 8 दिनों से पर्यटकों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) लोखंडी में फंसे पर्यटकों को बचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिसके तहत इलाके में एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के चार पर्यटक 8 दिनों से भारी बर्फबारी के चलते चकरता से 20 किलोमीटर दूर लोखंडी पर्वतीय क्षेत्र में फंसे थे। जिन्हे बाहर निकालने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से एसडीआरएफ की टीम को लोखंडी भेजा गया। एसडीआरएफ लोखंडी से लगभग 10 किलोमीटर पहले तक स्नो कटर से रास्ता बना कर आगे पहुंच रही है। मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पिछले 8 दिनों से लोखंडी में चार पर्यटक फंसे हुए हैं। फिलहाल सभी पर्यटक होटल में सुरक्षित हैं। प्रशासन की ओर से उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा गयी है। वहीं सोमवार को मौसम खुलते ही सुबह से एसडीआरएफ की टीम लगातार स्नो कटर से रास्ता काटकर लोखंडी पहुंचने का प्रयास किया। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार सुबह तक पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।