September 21, 2024

बैजनाथ पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख समाचार ) दिनाँक 23-12-2018 को राजस्व पुलिस क्षेत्र जखेड़ा में पीड़िता के भाई द्वारा अपनी बहन उम्र 17 वर्ष को गांव का ही लड़का तारा चंद्र पुत्र गोपाल राम निवासी दमगड़ी लमचुला पो० जखेड़ा गरुड़ जनपद बागेश्वर द्वारा भगा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर राजस्व पुलिस द्वारा FIR NO-01/18 धारा 363/366 IPC बनाम ताराचंद में पंजीकृत किया।
जिसे दिनांक 10.01.2019 को जिलाधिकारी महोदय बागेश्वर के आदेश पर विवेचना रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित की गई, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार टेक्निकल टीम द्वारा दी गई लीड के आधार पर दिनांक 22.01.2019 को टीम दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, गुड़गांव रवाना की गई दौराने विवेचना धारा 376IPC व 3/4,5/6 पोस्को अधिनियम की बढ़ोतरी की गई, टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद अभ्युक्त तारा चंद्र पुत्र गोपाल राम को गिरफ्तार किया गया व नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।अभियुक्त को दिनांक 27.01.2019 को मा० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद के समक्ष पेश किया गया जहां 4 दिन का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर, आज दिनांक 28.01.2019 को बागेश्रवर लाया गया है। अभियुक्त को कल दिनांक 29.01.2019 को मा० न्यायालय बागेश्रवर में पेश किया जाएगा  । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण तारा चंद्र पुत्र गोपाल राम निवासी दमगड़ी लमचुला पो० जखेड़ा गरुड़ जनपद बागेश्वर है।

पुलिस टीम  में उ०नि०-निधि शर्मा (थाना बैजनाथ).का०96 ना०पु०-शंकर राम का०127 ना०पु०-प्रदीप बजेली आदि रहे ।