December 5, 2025

कौसानी भतड़िया रिठाड़ कफलड़ूंगा मोटर मार्ग का भूमिपूजन के साथ कार्य शुरू

बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख समाचार ) गरुड़ विकास खण्ड के अंतर्गत क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मोटर मार्ग कौसानी भतड़िया रिठाड़ कफलड़ूंगा का आज 5 वर्षो की एक लम्बी इंतजारी के बाद आखिर कार आज भूमिपूजन हो ही गया। जिससे समस्त क्षेत्रवासियों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही इस सड़क का आज सुबह ठेकेदार एस एन जोशी द्वारा ग्राम रिठाड़ के ग्वाल देवता के मंदिर में पूजा अर्चना कर भूमि पूजन की शुरुआत की गई । पुरोहित श्री दीप चन्द्र कांडपाल ने विधिवत पूजा पाठ कर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देकर मन्त्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन सम्पन कराया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह विष्ट द्वारा ग्राम रिठाड़ से राजकीय इंटर कालेज बनतोली तक तत्काल सड़क निर्माण कार्य लगवाने की भी जनसमूह के समक्ष घोषणा की गई । जिसपर उपस्थित सभी लोगो द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद सहायक अभियंता तिवारी जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह विष्ट बन पंचायत सरपंच संगठन के जिलाध्यक्ष अर्जुन राणा ग्राम प्रधान भतड़िया हरीश जीना ग्राम प्रधान बनतोली मदन कांडपाल ग्राम प्रधान कफलड़ूंगा सुंदर गिरी गोस्वामी ग्राम प्रधान कोट्टुलारी मंगल राणा ग्राम प्रधान द्योनाई किसन बोरा किसन गिरी गोस्वामी पूर्व प्रधान पन नाथ हीरा सिंह कुंदन सिंह मोहन सिंह बचे सिंह शेर सिंह गोपाल सिंह जीना बलवंत सिंह सहित रिठाड़ भतड़िया सरोली कफलड़ूंगा व बनटोली के अनेक गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।
विदित हो कि सन 2014 से सर्वे हुई इस मात्र 3 किमी सड़क को अपने अंजाम तक पहुचने में 5 वर्षों का समय लगना इस बात को स्पष्ट दर्शाता है कि हमारी सरकारें व हमारे जनप्रतिनिधियों की सूची में क्षेत्र विकास का एजेंडा किस पायदान पर विद्यमान रहता है।

1 thought on “कौसानी भतड़िया रिठाड़ कफलड़ूंगा मोटर मार्ग का भूमिपूजन के साथ कार्य शुरू

  1. Pingback: Poker Ace

Comments are closed.