बागेश्वर पुलिस ने किया स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
बागेश्वर । एसओजी ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। एसओजी तथा कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। नीलेश्वर-आरे बायपास पर मुखबिर की सूचना पर एसओजी अलर्ट हो गई। एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने पूछताछ में बताया कि नगर के भतरौला निवासी 20 वर्षीय पंकज कुमार ऊर्फ अनार पुत्र मोहन राम है। पुलिस ने उसके पास से 3.17 ग्राम स्मैक बरामद की। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।