सीएम आतिशी ने सिर्फ 4 घंटे में जुटाए 10 लाख रुपए, चुनाव लडऩे के लिए की थी 40 लाख की क्राउड फंडिंग की मांग

नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनावी क्राउड फंडिंग में सिर्फ 4 घंटे में 10 लाख रुपये जुटाए। यह राशि उनके चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित 40 लाख रुपये के क्राउड फंडिंग लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अपनी अपील में कहा था कि चुनाव लडऩे के लिए 40 लाख रुपये की आवश्यकता है और आम जनता से 100 से 1000 रुपये की राशि में योगदान देने की विनती की थी। उनके इस अपील के बाद ही 176 दानदाताओं ने मिलकर 10 लाख रुपए का चंदा प्रदान किया। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द निर्धारित 40 लाख रुपए की राशि भी जुट जाएगी।
सीएम आतिशी का यह भी कहना है कि हम ईमानदार राजनीति करते हैं और हमारी ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी, इसी वजह से हमने कॉरपोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा। अगर हमने दिग्गजों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते। केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया है।
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से इस चुनाव अभियान में लगी हुई है।